“बुजुर्ग ने अपनी पड़ोसी महिला को 5000 रुपए दिए थे. उधार दिए इन रुपयों की कीमत वह कर्जदार बेटी की इज्जत से खेलकर वसूलता रहा. जब नाबालिग 3 महीने की गर्भवती हो गई तो अस्पताल से पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.”
by सार्थक दुनिया न्यूज़, धमतरी | 01 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक रेप की वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जिले की एक महिला ने ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग से 5000 रुपए उधार लिए थे, जिसकी कीमत उसे अपनी बेटी की इज्जत देकर चुकानी पड़ी. इस मामले का गलत फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग का लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा. 3 महीने की गर्भवती होने पर पूरे मामले सामने आया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घिनौना मामला जिले के कुरुद इलाके का है. वारदात तब सामने आई जब पीड़िता की मां ने धमतरी के कुरुद इलाके के पुलिस थाने में 27 जनवरी को मामला दर्ज कराया. यह उधारी का मामला साल 2022 के अक्टूबर माह का है.
नाबालिग की मां ने बताया कि घर में पैसे की किल्लत होने पर पड़ोसी बुजुर्ग सुदर्शन नागरची से उसने वित्तीय मदद के तौर पर ₹5000 मांगे थे. जब उसने रुपए उधार मांगे, उसी दिन पड़ोसी बुजुर्ग ने महिला की नाबालिग बेटी को घर बुलवाया और उसके साथ जबरदस्ती की. साथ ही आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां को धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ न बताए. नाबालिग ने जान जाने की धमकी से डरकर किसी को दुष्कर्म के बारे में कुछ नहीं बताया और बार-बार महीनों तक उसका रेप होता रहा.
इसी के चलते कुछ दिनों से ही नाबालिग की तबीयत खराब रहने लगी और जब उसकी पास के अस्पताल ले जाकर जांच कराई गई तो रिपोर्ट में पता चला कि नाबालिग 3 महीने की गर्भवती है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 60 साल के आरोपी सुदर्शन को उसके घर से 29 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल किया है. जिसके तहत पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. इस मामले में आईपीसी 294, 323, 506, 376 (2) धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.