क्राइम | सार्थक दुनिया न्यूज़, राजस्थान
अलवर (राजस्थान) | तिजारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पिता की ओर से थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी अपने खेत से चारा लेने के लिए गई हुई थी, जहां तीन युवकों ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी घर पहुंच कर अपने परिजनों को दी. परिजनों ने तिजारा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना 10 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपने खेत में रोजाना की तरह चारा लेने गई थी. इसी दौरान अजरू, शाहरुख, कासम ने उनकी बेटी को खेत में अकेला देखकर उसको जबरदस्ती पकड़कर जान से मारने की धमकी दी और मुहं चुन्नी से बांधकर बलात्कार किया और घटना की वीडियो बना ली. उन्होंने बच्ची को धमकी भी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो उस अश्लील वीडियो को सार्वजनिक कर बदनाम कर देंगे.