जयपुर, सार्थक दुनिया न्यूज़: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में अब राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान तेज हो गई है। एक तरफ जहां नए मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे है, तो वहीं दूसरी ओर गहलोत गुट के विधायक फिलहाल पायलट को मुख्यंमत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं।
उनका कहना है कि अशोक गहलोत को ही पूरे समय तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ पर्यवेक्षक के रुप में भेजा हैं। माना जा रहा है कि बैठक में नये मुख्यमंत्री को लेकर विचार-विमर्श होगा और विधायकों से इस संबंध में राय ली जाएगी और इसके बाद आलाकमान को बताया जाएगा।
पायलट गुट को भरोसा : पायलट गुट के विधायकों के उत्साह के मद्देनजर विधायक वैद प्रकाश सोलंकी ने सोशल मीडिया के जरिए निवेदन करते हुए कहा कि सभी साथी धैर्य एवं संयम बनाए रखें, सच्चाई की जीत होगी और हमारे नेता सचिन पायलट को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। हमें आलाकमान पर पूरा भरोसा हैं, इसलिए कोई भी साथी सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट एवं कमेंट नहीं करें।