बिग ब्रेकिंग: सार्थक दुनिया, इंदौर | 22 सितंबर 2022
इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआइए ने इंदौर से पीएफआइ के तीन लीडर को पकड़ा है, एडिशन पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि उज्जैन से भी गिरफ्तार हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एनआइए की टीम गुरुवार सुबह से देशभर में पीएफआइ के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान टेरर फंडिंग से जुड़े दस्तावेज समेत साहित्य मिलने की बात सामने आ रही है।