बालकोनगर, (सार्थक दुनिया) | युवा जागृति संगठन की वार्ड क्रमांक -34 की जोन प्रभारी सुकान्ती वैष्णव के नेतृत्व में लालघाट में कमरछठ पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक कांग्रेस की महिला अध्यक्ष एवं युवा जागृति संगठन की सहसचिव तुलसी केवट, प्रभारी कृष्णी राठौर, अंजलि वैष्णव, गीता राठौर, आठो बाई सेन, कौशल्या साहू, ईश्वरी कंवर, माही, शशी राठौर, लक्ष्मीन देवांगन, शारदा मन्नेवार, परमा साहू, परमेश्वरी साहू सहित अन्य महिलायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।