कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | कोरबा इनर व्हील क्लब द्वारा 1 अगस्त को दिव्य ज्योति इंस्टिट्यूट द्वारा पीडब्ल्यूडी आवासीय कालोनी में वृहद स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें मुम्बई के प्रख्यात डाइट थेरेपी संस्थापक डॉ. एस. कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजित इस सेमिनार में डॉ. कुमार मुख्यतः डाइबिटीज, डायलिसिस, थायराइड, कैंसर एवं हार्ड ब्लॉकेज जैसी समस्याओं का निराकरण बिना ऑपरेशन कैसे हो पर अपना विशेष वक्तव्य देंगे।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सिमरन कौर ने बताया कि कोरबा के लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने सहित मरीजों को सही दिशा-निर्देश मिले, इसे ध्यान में रखते हुए ही यह छोटा सा प्रयास किया गया है। यह सेमिनार पूर्णतः निःशुल्क है।