गीतकुंवारी में हाथी के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई अधेड़ महिला की मौत

Must Read

कोरबा | जिले के कोरबा वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित ग्राम गीतकुंवारी में हाथी ने आज सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक अधेड़ महिला को पैरों से कुचलकर मार डाला। यह घटना सुबह 9:30 बजे की है।

इस बारे में कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय ने बताया कि यह हाथी रविवार की रात को ही रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ से होते हुए सीमावर्ती कोरबा जिले के वन परिक्षेत्र कुदमुरा पहुंच गया था। हाथी के आने की सूचना ग्रामीण हमें नहीं दे नहीं पाए। इस आशय की सूचना मिलने के बाद ही इसकी मुनादी कराई जाती है ताकि ग्रामीण सजग हो सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। बहरहाल, महिला की मौत के बाद वन अमला अपनी विभागीय कार्यवाही में जुट गया है।

 

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व....

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान को कभी भुलाया नही जा...

More Articles Like This