हरियाणा : डेढ़ लाख में लड़की खरीदकर जिस्मफरोशी कराने वाली पत्रकार सबा खान अरेस्ट

Must Read

यमुनानगर |  यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में अपहरण कर जबरन जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाली एक महिला यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम सबा खान बताया जा रहा है। सहारनपुर की रहने वाली शहजादी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका अपहरण कर सबा खान को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया था। जिसके बाद सबा ने उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया।

पुलिस ने 26 जून को इस आधार पर एक एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद कथित यूट्यूबर सबा खान को गिरफ्तार किया गया है।

एसएचओ सिटी जगदीश चंद्र के मुताबिक, सबा खान नामक महिला को हिरासत में लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड की मांग की जाएगी। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि सभी पहलुओं की पड़ताल की जा सके। पुलिस ने बताया कि वह अपने आप को यूट्यूब पत्रकार बताती है और एक चैनल चलाती है। इसी की आड़ में उसने अवैध धंधे, जबरन जिस्मफरोशी और अपहरण इत्यादि संचालित किए हुए हैं।

पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सबा खान के खिलाफ कई और मामलों की जांच की जा रही है। वहीं, शहजादी ने पुलिस को दिए बयान में यह भी बताया कि सबा ने उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दीं और जबरन इस घिनौने धंधे में उतार दिया। पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Latest News

हरियाणा में कांग्रेस को नया झटका, निकाय चुनाव से पहले छोड़ गए 50 नेता; मनाने पर भी नहीं माने

सार्थक दुनिया न्यूज, करनाल (हरियाणा)  हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनाव होने हैं और उससे पहले करनाल में कांग्रेस...

More Articles Like This