By राकेश कुमार पटेल, सीधी (मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब रीवा चप्पल कांड का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक चप्पल से बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है। चप्पल से पिटाई करने वाला युवक सरपंच है।
पुलिस के जानकारी अनुसार यह वीडियो 2 वर्ष पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। वहीं, इस मामले को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना एरिया अंतर्गत डिहिया नरसिंहपुर का बताया जा रहा है। पिटाई कर रहा युवक वर्तमान में गांव का सरपंच है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो 2 वर्ष पुराना है। जिस बुजुर्ग की पिटाई हो रही उसका नाम संतोष सिंह है और जो मारपीट कर रहा है, उसका नाम दिनेश कुमार यादव है। पीड़ित संतोष सिंह ने एक भवन में घुसकर उसमें कुछ तोड़फोड़ की थी। उस भवन की देखरेख दिनेश यादव करता था। तोड़फोड़ से नाराज होकर दिनेश यादव ने संतोष की चप्पलों से कुटाई कर दी।
तोड़फोड़ किए जाने की शिकायत भी थाने में की गई थी। संतोष पर केस भी दर्ज हुआ था लेकिन उस समय संतोष के साथ चप्पलों से पिटाई की शिकायत पुलिस से नहीं की थी। इस मामले का वीडियो 2 साल बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके आधार पर घटना को संज्ञान में लिया है।
पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव के खिलाफ 323, 294 के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।