ज्योतिषीय नजरिये से भी खास रहेगा ये हफ्ता इन दिनों में तीन शुभ मुहूर्त और सूर्य का राशि परिवर्तन भी होगा
10 से 16 मई के बीच तीन बड़े पर्व व्रत आएंगे। साथ ही इस हफ्ते वैशाख महीने का शुक्लपक्ष भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान किए गए अन्न और जल दान का फल स्वर्ण दान के बराबर होता है। इस सप्ताह मंगलवार को वैशाख महीने की अमावस्या रहेगी। इस दिन श्राद्ध करने से पितर तृप्त हो जाते हैं। साथ ही इस अमावस्या पर सूर्योदय से पहले उठकर नहाने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं। शुक्रवार को सूर्य के वृष राशि में प्रवेश करने से वृष संक्रांति मनाई जाएगी। इस पर्व पर स्नान-दान करने से कई यज्ञों का फल मिलता है। इसी दिन अक्षय तृतीया महापर्व भी मनाया जाएगा। हर तरह के शुभ और मांगलिक काम करने के लिए इस दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। पुराणों में इसे युगादि तिथि कहा गया है। इसलिए इस दिन किए गए छोटे-छोटे दान का कई गुना फल मिलता है। ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस सप्ताह नए कामों की शुरुआत के लिए तीन दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं 14 मई को सूर्य अपनी उच्च राशि छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करेगा।
10 से 16 मई तक का पंचांग तारीख और वार – तिथियां –
व्रत-त्योहार 10 मई, सोमवार – वैशाख कृष्णपक्ष, चतुर्दशी 11 मई, मंगलवार – वैशाख अमावस्या, 12 मई, बुधवार – वैशाख शुक्लपक्ष, प्रतिपदा 13 मई, गुरुवार – वैशाख शुक्लपक्ष, द्वितीया 14 मई, शुक्रवार – वैशाख शुक्लपक्ष, तृतीया, अक्षय तृतीया 15 मई, शनिवार – वैशाख शुक्लपक्ष, चतुर्थी 16 मई, रविवार – वैशाख शुक्लपक्ष, पंचमी
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
12 मई, बुधवार – सर्वार्थसिद्धि योग 14 मई, शुक्रवार – सूर्य का राशि परिवर्तन, वृष राशि में 15 मई, शनिवार – रवियोग 16 मई, रविवार – रवियोग