सहायक श्रम आयुक्त ने कोरबा जिला सतर्कता समिति के मनोनीत सदस्यों से पत्र भेजकर मांगी माफी

Must Read

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 5 सदस्यों को स्थानीय स्तर पर श्रमिकों के हित संरक्षण एवं श्रम कल्याण के लिए सदस्य मनोनित किया गया है। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर कार्यालय कोरबा में 12/10/21 को एक बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। सभी सदस्य नियत समय पर सभाकक्ष के बाहर पहुंच भी गए जहां उन्हें उस वक्त स्थल पर चल रही किसी अन्य बैठक की जानकारी दी गई।
सदस्यों द्वारा कुछ देर बाद विषय संबंधित यथेष्ठ जानकारी लेने पर बताया गया कि बंधक श्रम संबंधित बैठक तो पहले ही हो गई है। यह जानकारी सामने आने के बाद नवनियुक्त सदस्यों ने इस संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल को जानकारी दी। श्री जायसवाल ने सहायक श्रमायुक्त कोरबा से जब इस बारे में जानकारी चाही, उन्होंने चूक होना बताते हुए आपनी गलती स्वीकार कर लिखित में क्षमा पत्र भेजकर भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं होने की जानकारी दी।

 

Latest News

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया बदलाव

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के...

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया...

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के तहत स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श...

More Articles Like This