• अजगरबहार में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को फौती, नामांतरण, किसान किताब, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल में ही प्रदान किया गया।
कोरबा | सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अजगरबहार में वृहद समाधान शिविर का आयोजन कर एक ही दिन में लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के राशन, पेंशन, मजदूर कार्ड आदि से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए सेवाओं के दस्तावेजों को शिविर स्थल पर ही प्रदान कर दिया गया।
समाधान शिविर में अजगरबहार क्लस्टर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों के बहुसंख्य नागरिकों ने सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में 22 विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर स्थल पर राजस्व विभाग के अंतर्गत मुआवजा प्रकरण, वनाधिकार पट्टे का वितरण, फौती नामांतरण, किसान किताब, सीमांकन एवं डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 वितरण सहित कुल 1327 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला पंचायत मनरेगा के अंतर्गत 531 हितग्राहियों को जॉब कार्ड बनाकर देने सहित 7 महिलाओं को मातृत्व भत्ता प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 64 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 468 हितग्राहियों को दिव्यांग उपकरण, पेंशन, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। खाद्य विभाग अंतर्गत 489 हितग्राहियों के नवीन राशन कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन एवं दिव्यांग, बुजुर्गों का राशन कार्ड निर्माण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 81 दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 589 हितग्राहियों को सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण किया गया। आदिवासी विभाग अंतर्गत 48 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
श्रम विभाग के अंतर्गत 359 हितग्राहियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत 90 किसानों को जायद फसल के लिए सब्जी सीडलिंग का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 486 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पावर वीडर, पंप, स्प्रेयर, वर्मी कम्पोस्ट, मक्का बीज एवं मिनी राइस मिल का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 313 जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, 15 बच्चों को आवश्यक उपकरण एवं 66 छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया। पशुधन विभाग द्वारा बकरा वितरण, मछली पालन विभाग द्वारा 5 मछली पालकों को जाल एवं आईसबाक्स का वितरण किया गया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 12, क्रेडा विभाग द्वारा 6 एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 02 समूहों को ऋण माफी एवं 3 समूहों को ऋण का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समाधान शिविर में सेवाओं का लाभ लेने आए नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत इस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शासन की सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके यही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर आयोजित करने के पहले घर-घर सर्वे करके लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर इस शिविर में नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को घर का काम छोड़कर बार-बार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पडती। शिविर स्थल में ही समस्या का समाधान हो जाने से ग्रामीणों को निश्चित रूप से सहूलियत हो रही है।
समाधान शिविर में जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा, जनपद पंचायत कोरबा सीईओ जी. के. मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि हरीश परसाई, आस-पास पंचायतों के सरपंच गण, ग्राम पंचायतों के नागरिक गण एवं सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।