कोरबा | जिले की नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार संभालने के बाद उपस्थित संवाददाताओं से संक्षिप्त चर्चा भी की। श्रीमती रानू साहू ने कहा कि जिले की कुछ समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया है। उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं का उनका लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की है। जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के अलावा शहर में प्रदूषण की समस्या भी उनके संज्ञान में है।
कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि कोरबा जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। उन तमाम संभावनाओं को तलाश कर पर्यटन के क्षेत्र में कोरबा जिले को एक नई पहचान देते हुए सतरेंगा को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के काम को तेजी से आगे बढ़ाना है। कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज की पूर्ण स्थापना कर उसे शीघ्र आरंभ कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।