श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाइयों पर 55 प्रतिशत तक की मिल रही छूट से दवाइयों का खर्च हुआ कम

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा

¶ श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर कोरबा के लोगों को 02 करोड 23 लाख रूपये से अधिक की हुई बचत
¶ अब तक जिले के दो लाख 27 हजार से अधिक लोग आधी से कम कीमत पर दवाई खरीदकर हो चुके लाभान्वित
¶ दवा खरीदने दुकानों में आने वाले लोग खुले दिल से कर रहे योजना की प्रशंसा, मुख्यमंत्री श्री बघेल को दे रहे धन्यवाद
कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | राज्य शासन द्वारा संचालित सस्ती दवा दुकान श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल योजना से जिले वासी लाभान्वित हो रहे हैं। आर्थिक बचत वाली इस योजना से लोगों के दवाइयों पर होने वाला खर्च भी कम हो गया है। कोरबा जिले की सस्ती दवा दुकानों से आधे से कम कीमत पर दवाएं खरीदने में कोरबा के लोगों को अब तक 02 करोड 23 लाख रूपये से अधिक की बचत हो चुकी है।

जिले में संचालित छह श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से अब तक 04 करोड 05 लाख 54 हजार रूपये एम.आर.पी. की दवाएं बेची जा चुकी हैं। इन दुकानों से दवा खरीदने के प्रति लोगों ने अच्छी खासी रूचि दिखाई है तथा अभी तक दो लाख 27 हजार 220 से अधिक लोगों ने दवा दुकानों से दवा खरीदकर दवाओं पर होने वाले खर्चे में आधे से अधिक की बचत की है। दवा खरीदने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पहुंचने वाले लोग खुले दिल से इस योजना की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार भी प्रकट कर रहे हैं।
मरीजों को सस्ते दर पर गुणवत्तायुक्त दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित की गई श्री धन्वंतरी योजना आमजन के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों, विशेष कर गरीब व कमजोर माली हालत वाले बीमार लोगों को अच्छी दवाईयां आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी योजना क्रियान्वित की है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ कोरबा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है। इन दवा दुकानों में दवाओं की खरीदी पर लोगों को 55 प्रतिशत से भी अधिक की छूट मिल रही है।

दवाइयों के खर्च का बोझ कम करने वाली जनकल्याणकारी योजनाः                                                                       काशीनगर कोरबा निवासी आमिन खान कोसाबाड़ी चौक के नीलाम्बरी काम्पलेस स्थित श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में दवा खरीदने पहुंचे हुए थे। उन्होने कहा कि वे हर महीने शुगर एवं ब्लड प्रेशर की दवाएं खरीदते हैं, जब से श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स खुले हैं, मुझे बहुत सुविधा हो गई है। यहॉं पर मुझे आधे से भी कम कीमत पर दवाएं मिल जाती हैं, जिससे मुझे बहुत बचत हो रही है। मुख्यमंत्री की यह बहुत ही अच्छी योजना है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूॅं तथा नगरवासियों से अपील करता हूॅं कि वे श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदे तथा पैसों की बचत करने वाली इस योजना का लाभ उठाएं।
महंगी दवाईयां खरीदने से मिली मुक्तिः                        आर.जी.एम. हैण्डलूम घंटाघर के संचालक वालेश कुमार वर्मा भी दवाएं खरीदने हेतु श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर आए हुए थे। उन्होंने कहा कि श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में मिलने वाली दवाओं पर जहां  55 प्रतिशत से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को इस योजना से काफ़ी बचत भी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को दवाओं का नाम नहीं, बल्कि दवाओं का फार्मूला देखना चाहिए। कम्पनी व नाम कोई भी हो, दवा में फार्मूला मुख्य होता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से दवाएं खरीदें तथा अपने पैसों की बचत करें। उन्होंने कहा कि मेरा स्वयं का अनुभव है कि श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में मिलने वाली दवाएं भी उतनी ही गुणकारी है, जितनी की अन्य मेडिकल स्टोर्स से मिलने वाली दवाएं लाभकारी हैं।
 

Latest News

दिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़                          वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This