रायगढ़ । प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यों से प्रभावित होकर, दशकों से रायगढ़ और सारंगढ़ कांग्रेस में सक्रिय रहे नेता उज्ज्वल मिरी ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नीतियों का पूरी तरह अभाव है, जबकि भाजपा में ओपी चौधरी के नेतृत्व में स्पष्ट विजन और विकास की राजनीति है।
श्री मिरी ने आगे कहा कि ओपी चौधरी विकास पुरुष हैं, और उनके प्रभावी नेतृत्व में सारंगढ़ जिला और बरमकेला क्षेत्र विकास की एक नई ऊंचाई को छुएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान कांग्रेस से ज्यादा होता है। उन्हें गर्व है कि वे भाजपा के सिपाही बनकर ओपी चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास के राह पर चलेंगे।
आपको ता दें कि उज्ज्वल मिरी पिछले 30 वर्षो से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे कई बार जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जनपद पंचायत बरमकेला की सदस्य है और वे खुद भी ग्राम पंचायत गोबरसिंघा के सरपंच निर्वाचित हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही भाजपा में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के कई विकास कार्यों को गिनाते हुए खूब वाहवाही लूटी।