वनांचल ग्राम केशलपुर के प्राथमिक शाला में ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन, छात्र-छात्राओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को दी नई ऊंचाई

Must Read

बालको पुलिस द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
• स्कूल प्रांगण में रोपे गए बेल, आंवला, अमरूद, व अन्य औषधि युक्त पौधे

बालकोनगर (सार्थक दुनिया न्यूज़)||

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन तथा एएसपी अभिषेक वर्मा के प्रयास से सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में ‘खाकी के रंग स्कूल के संग‘ कार्यक्रम का आयोजन कर अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को सुरक्षा व जागरूकता से संबंधित सभी जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

 इसी तारतम्य में बालकोनगर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम केशलपुर के प्राथमिक शाला में ‘खाकी के रंग स्कूल के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में आयोजित खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल रहे छात्र-छात्राओं को टिफिन व वाटर बाॅटल प्रदान करते हुए शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, यातायात जागरुकता, आत्मरक्षा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सामान्य कानून की जानकारी देने सहित सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की समझाइश दी गई। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के मन में पुलिस से जुड़ी हुई तमाम भ्रांतियों को दूर करने की समझाइश देते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता बताई गई। यह भी कहा गया कि पुलिस और जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में बेल अमरुद , आंवला व अन्य औषधि युक्त पौधे का रोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित आमजनों व छात्र-छात्राओं से भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

 आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, सहायक विकास खण्ड अधिकारी तुलेश्वर कंवर, बी.आर.सी. अधिकारी अनिल रात्रे, राम कपूर कुर्रे, सी.ए.सी. सत्य नारायण मनहर, प्रधान पाठक श्रीमती गीता यादव, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष शिव प्रसाद राठिया, सदस्य विजय तिर्की, रामायण कंवर, पंच जगसिंह के अलावा उप निरीक्षक हेमंत पाटले, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक हरीश मरावी, शत्रुघन बंजारे, अनिल साहू, महिला आरक्षक राधिका कंवर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को आयोजित करने में बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एवं प्राथमिक शाला केशलपुर की प्रधान अध्यापिका श्रीमती गीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This