by सिद्धार्थ गुप्ता, बांदा | सार्थक दुनिया 12 मार्च 2022
यूपी के बांदा में एक युवती अपने ही घर से एक लाख के गहने और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, जिस समय युवती ने घर से गहने और नकदी चुराई उस समय उसके माता-पिता खेतों में काम करने गए हुए थे. पीड़ित परिवार ने थाने में बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी हमीरपुर के एक गांव में हुई है. वहां उनकी छोटी बेटी अक्सर अपनी बहन से मिलने जाया करती थी. इस दौरान उस गांव के एक युवक के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया. उसी युवक के साथ मिलकर उनकी छोटी बेटी ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गई.
पीड़ित परिवार ने बताया उनकी बेटी एक लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हुई है. फिलहाल पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पैलानी के एसएचओ कुलदीप तिवारी ने बताया कि युवक-युवती की तलाश की जा रही है. जैसे ही दोनों को पकड़ा जाता है, आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले बांदा पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया था. इसमें एक युवक अपने ससुराल में मास्टरमाइंड के साथ मिलकर लूट की योजना बनाता था. मुख्य आरोपी पर दो दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कुछ गहने भी बरामद किए.
ससुराल में साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी
पुलिस के मुताबिक, बांदा में कुछ दिन पहले लगातार चार घरों में चोरियां हुई थी. चारों घर सेना में तैनात कर्मचारियों के थे. यह मामला आते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया.
पुलिस ने CCTV कैमरे के आधार पर किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. पहले तो आरोपी चोरी और लूट की बात को नकारता रहा. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में सख्ती दिखाई, तो आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.