लव, सेक्स और धोखा: गोंडा में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज, पीड़िता बोली- नाम बदलकर लंबे समय से लूट रहा आबरू

Must Read

गोंडा में एक दरोगा ने अपना धर्म और नाम छिपाकर दूसरे धर्म की महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर 3 साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा. इस मामले में अब आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.

  |सार्थक दुनिया न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने खुद को रिंकू शुक्ला बताकर तीन साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया गया तो वह बहाना बनाकर आनाकानी करने लगा. कुछ दिन बाद पता चला कि उसका असली नाम वसी अहमद है.
पीड़िता की शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वसी अहमद के खिलाफ नगर कोतवाली में सेक्शन 420, 376 आईपीसी और 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन विशेष अधिनियम 2021 की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उसके घर पर तीन पुलिस की गाड़ियां आई और उसे थाने ले गईं. साथ ही मामले को मैनेज करने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने कहा कि उसने साफ कर दिया है कि आरोपी उससे शादी करे या जेल जाने की तैयारी करे. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक से की और न्याय की गुहार लगाई.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2019 से उसके और वसी अहमद के साथ संबंध थे. वह शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा. हमेशा उसने वादा किया कि बहन की शादी के बाद दोनों शादी कर लेंगे. एक दिन मैंने उसे दूसरे महिला के साथ घूमते हुए पकड़ा था.
इस संबंध में एएसपी शिवराज ने बताया कि युवती ने दरोगा की शिकायत की है। मामला गंभीर है। सीओ शिल्पा वर्मा व महिला थाने की प्रभारी पूनम यादव को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गये हैं। पीड़िता की शिकायती पत्र के सभी बिंदुओं और उसके द्वारा दिए गये साक्ष्यों के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

Latest News

चक्रवाती तूफान डाना: 24 और 25 अक्तूबर को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां जानें पूरा अपडेट

ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें...

More Articles Like This