रेलवे की मनमानी पर कोरबा सांसद ने जताया ऐतराज, वैवाहिक व छुट्टियों के मौसम में एक साथ 22 ट्रेनें रद्द करना उचित नही

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा

कोरबा | भारतीय रेल प्रबंधन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन सहित देश के अन्य जोन क्षेत्रों में 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक के लिए कुल 22 ट्रेनों को एक साथ रद्द कर देने पर कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। कोरबा सांसद ने कहा है कि रेलवे प्रबंधन लंबे समय से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफें बढ़ाने का काम कर रहा है। पहले भी कोरोना काल की बात कहकर रेलवे ने अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया है, जिसमें कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ की ट्रेनें शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन आज तक सुचारू नहीं किया जा सका है। जनता को तकलीफ़ में डालते हुए अब छत्तीसगढ़ से चलने वाली करीब 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
सांसद ने कहा है कि उन्होंने स्वयं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी इस विषय में रेलवे के शीर्ष प्रबंधन को अनेकों पत्र लिखकर यात्री ट्रेनों का परिचालन बहाल करने की बात रखने के बावजूद भी उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाना जनप्रतिनिधियों व जनता के हितों की अवहेलना ही है। रेलवे प्रबंधन जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। सांसद ने कहा है कि अभी जबकि शादी-विवाह सहित छुट्टियों का मौसम है और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए रेलवे सुगम माध्यम है, तब भी एक साथ 22 ट्रेनों को रद्द करना किसी भी सूरत में उचित नहीं है।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This