राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने दी बाइपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह

Must Read

  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

  • 27 मार्च को आर्मी अस्पताल से एम्स शिफ्ट किए गए


सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत को लेकर राष्ट्रपति भवन से आधिकारी बयान जारी किया गया है. बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति कोविंद की हालत स्थिर है. उन्हेंं 27 मार्च की दोपहर में दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी है.
बयान में बताया गया कि कोविंद की बाइपास प्रक्रिया 30 मार्च को हो सकती है. उनकी हालत स्थिर है और एम्स में वह कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. यह बयान रामनाथ कोविंद के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की तरफ से जारी किया गया है.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) ले जाया गया था. आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में रूटीन चेकअप किए जाने की जानकारी दी गई थी.

साथ ही यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के बेटे से फोन पर बातचीत कर तबीयत के बारे में जानकारी ली थी.

 

Latest News

चक्रवाती तूफान डाना: 24 और 25 अक्तूबर को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां जानें पूरा अपडेट

ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें...

More Articles Like This