रायगढ़: विश्व एड्स दिवस पर जेएसपीएल फाउंडेशन ने दिया जागरूकता का सन्देश

Must Read

स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में जिले के अन्य संगठनों के साथ हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायगढ़
By Our Correspondent •1 December 2021 10:56 PM IST


रायगढ़ | ‘राष्ट्र एक, संकल्प एक, मिलकर हराएं, एड्स को हर एक’ इस आह्वान के साथ एड्स मुक्त भारत का निर्माण करने आज विश्व एड्स दिवस पर मिलकर जन-जागरूकता महाअभियान का वृहद स्तर पर आयोजन हुआ। जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवक केंद्र की सहभागिता से हुए इस आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मितानिनों, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों सहित क्षेत्र के आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।

एचआईव्ही संक्रमण से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से 01 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम राज्य एड्स नियंत्रण समिति के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस बार के थीम “असमानता का अंत करें, एड्स का अंत करें, महामारी का अंत करें” पर केंद्रित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर जानकी काटजू ने जागरूकता का सन्देश देते हुए लोगों से समवेत रूप से एचआईव्ही/ एड्स व कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाते हुए एड्स व महामारी मुक्त राज्य व शहर बनाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी ने एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए रोकथाम की बातें बताई। जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी एवं अध्यक्ष डॉ. टी. के. टोन्डर ने इस अवसर पर लोगों को जागरूक रहने की अपील करते हुए शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं व उपचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम को डॉ. योगेश पटेल ने भी सम्बोधित किया।
जेएसपीएल की और से बोलते हुए उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने इस अवसर पर जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा एचआईव्ही संक्रमण से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए लोगों से अपने परिवार व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा ताकि उनका जीवन खुशहाल हो सके।
इस अवसर पर जेएसपीएल के पारस पाठक, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना समिति की रुमा बोस, दया किशन साव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी टी.के. पैकरा , रेडक्रास समन्वयक सुषमा पटेल सहित नेहरू युवक केंद्र के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
स्थानीय कमला नेहरू पार्क में हुए विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। स्कूली छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आकर्षक रंगोली भी बनाये। इस दौरान रेड बेलून के माध्यम से जागरूकता सन्देश छोड़े गए। उन लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई जो एड्स की जानकारी के अभाव में अपनी जान गंवा बैठे हैं। कार्यक्रम के अंत में लोगों को असमानता समाप्त करने तथा एड्स व महामारी को अंत करने हेतु संकल्प दिलाये गए।
उल्लेखनीय है की जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की सहभागिता में पूरे वर्ष भर संयंत्र के समीपवर्ती क्षेत्रों में एचआई व्ही/एड्स जागरूकता के कार्यक्रम बेहद ईमानदारी के साथ संचालित किये जाते हैं। इसके अतर्गत प्रतिमाह ट्रक ड्राईवर, हेल्पर्स एवं अप्रवासी मजदूरों का मोबाईल वैन द्वारा एचआईव्ही टेस्ट, जागरूकता सत्र सहित प्रचार-प्रसार हेतु पाम्पलेट, पोस्टर वितरण के साथ नुक्क्ड़ नाटक भी आयोजित किये जाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के सभी आईसीटीसी केंद्रों में वितरण के लिए मास्क भी उपलब्ध कराये गए।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This