सार्थक दुनिया न्यूज़
लक्की गहलोत | 04 फरवरी 2022, 11:27 PM IST
रायगढ़ (सार्थक दुनिया) | चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निरंजनपुर – सपनई में 3/4 फरवरी की रात दो सगी बहनों ने मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज होकर अपनी ही सगी बुआ के सिर पर टांगी मारकर हत्या कर दी. चक्रधर नगर पुलिस ने मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी लेकर दोनों बाल अपराधियों को हिरासत में लेते हुए अपराध दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त रूप से घटना कारित करने वाली दोनों किशोरियों में से एक ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में बताया है कि निरंजनपुर-सपनई, पंचायत नटवरपुर निवासी इनकी अविवाहित मृतक बुआ तुलसी भाठ पिता स्व. हरि प्रसाद भाठ उम्र 35 वर्ष इन्हीं के साथ इनके ही घर पर निवासरत थीं, जो इन्हें उसके मोबाइल के जरिए पढा़ई करने सहित दोस्तों से बात करने पर सीधे तौर पर मना करती थीं. उसने यह भी बताया कि 3 फरवरी की सुबह वह अपनी बुआ तुलसी को बिना बताए ही उसका मोबाइल लेकर स्कूल चली गई थी. वापस आने के तुरंत बाद उसने अपनी बड़ी बहन को यह भी बताया कि इस बात को लेकर उनकी बुआ उससे जरूर झगड़ा करेगी. उसके बाद योजना बनाकर दोनों ने मिलकर बुआ की हत्या की एक योजना भी बनाई. रात करीब 9ः30 बजे मोबाइल के जरिए पढ़ाई कर रही छोटी युवती से बुआ द्वारा मोबाइल वापस मांगे जाने के दौरान भी विवाद उत्पन्न हुआ.
इस विवाद के बाद किसी तरह से मामला शांत जरूर हुआ लेकिन इसका गंभीर परिणाम रात करीब 1 बजे के करीब ही देखने को मिल गया. योजना के मुताबिक छोटी युवती ने नींद में सो रही अपनी बुआ के सिर पर टंगिया से घातक हमला कर दिया. अकस्मात् किए गए इस हमले में मृतका तुलसी भाठ को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा नाबालिग युवतियों से कड़ाई से की गई पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा-निर्देश पर सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में थाना चक्रधरनगर के उप निरीक्षक डी.के. बोहिदार, प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, अरुणा चौरसिया, आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्र कुमार बंजारे, संजय चैहान एवं श्वेत कुमार बारिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.