रायगढ़: महापौर पद हेतु रजत गोयल सोनकर ने जमा किया आवेदन

Must Read

रायगढ़ (सार्थक दुनिया न्यूज)। शहर में रजत गोयल चर्चा के विषय रहे। वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर महापौर प्रत्याशी हेतु आवेदन जमा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए नारे बाजी के साथ उन्हें कांग्रेस कार्यालय तक ले गये। क्षेत्र में रजत गोयल कांग्रेस का एक जाना पहचाना नाम है। वे वर्ष 2012 से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर संगठन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। श्री गोयल  2016 में युवा इंटक के प्रदेश महासचिव बने, 2017 मे युवा कांग्रेस के जिला संयोजक रहे और 2017 मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के जिलाध्यक्ष
(युवा प्रकोष्ठ) के पद पर कार्यरत रहे। इसी तरह वर्ष 2018 मे वार्ड क्रमांक 38 के बुथ प्रभारी रहे। 2019 में उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के सचिव का दायित्व भी निभाया। वे अखिल भारतीय घटिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री हैंं।
श्री गोयल की राजनीतिक यात्रा यहीं नहीं रूकती। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर वे हर वर्ग के लोगों का  सहयोग करना चाहते हैं। प्रदेश स्तरीय नेता बनने की चाहत रखने वाले श्री गोयल बताते हैं कि मैं हमेशा लोगों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करता हूं, इसी में मुझे आत्मिक सुख मिलता है और मेरा सपना भी है कि मैं लोगों के लिए अच्छा से अच्छा कार्य कर सकूं। वे कहते हैं कि ये चाहत मुझे बचपन से ही अपने परिवार के लोगों से मिली है, और मैं यह सपना साकार करके जरूर दिखाऊंगा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के निगम महापौर प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर वे निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहते हैं।

Latest News

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया बदलाव

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के...

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया...

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के तहत स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श...

More Articles Like This