रायगढ़: छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल

Must Read

रायगढ़, (सार्थक दुनिया) | छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 11 एवं 12 फरवरी को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। यह अधिवेशन सारंगढ़ के मंडी प्रांगण में होगा।

जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वैष्णव बैरागी बंधु महासभा की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके लिए प्रत्येक मंडल, ब्लॉक में बैठक आहूत कर वैष्णव परिवार को जागृत करने का काम किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर सारंगढ़, कोसीर, बरमकेला के साथ बिलाईगढ़ मंडल की बैठक हो चुकी हैं। सभी वैष्णव बंधुओं से परिवार पत्रक भरवाकर जिला में जमा कराया जा रहा है।

महासभा की तैयारियों को लेकर बिलाईगढ़, भटगाँव, सरसीवा, कसडोल के वैष्णव जनों के अलावा, सारंगढ़, बरमकेला, कोसीर, रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ के सामाजिक लोग आयोजन की रूपरेखा को सामने रखकर लगातार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इस प्रांतीय अधिवेशन को भव्य बनाने के उद्देश्य से लैलूंगा के राजेंद्र वैष्णव महाराज (प्रांतीय उपाध्यक्ष वैष्णव महासभा) ने विधायक चक्रधर सिंह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें वैष्णव महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया है। राजेंद्र वैष्णव ने बताया कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन के लिए वैष्णव समाज को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने गए प्रमुख लोगों में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, राजेंद्र वैष्णव महाराज एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल पटेल शामिल थे।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This