• रामनवमीं को भव्य बनाने आयोजित बैठक में सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने लिया हिस्सा
सार्थक दुनिया, रायगढ़ | 14 मार्च 2022
रायगढ़ | सवा सौ करोड़ हिंदुओं के आस्था के प्रतिक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमीं के दिन नगर में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। विदित हो कि रायगढ़ में रामनवमी की शोभायात्रा की शुरुआत वर्ष 2014 से हुई है। तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा का आयोजन श्री रामनवमीं आयोजन समिति के बैनर तले किया जाता है, जिसकी ख्याति पूरे प्रदेश में है। पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था। किंतु इस वर्ष यह आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा।
रामनवमीं को भव्य रूप से मनाने के लिए रविवार को श्री रामनवमीं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्यों और सर्वसमाज की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित की गई जिसमें शहर के विभिन्न समाज से जुड़े सैकड़ों रामभक्त सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 10 अप्रैल को रामनवमीं के अवसर पर भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में शामिल प्रायः सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए।
आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से दीपक पांडे, आशीष ताम्रकार, अनिल शुक्ला, जयंत ठेठवार, अनिल अग्रवाल (चीकू), राकेश पाण्डेय, प्रकाश निगानिया, प्रवीण द्विवेदी, सुमित शर्मा, प्रदीप राठौर, आशीष यादव, अंकुर गुप्ता, इंद्रजीत शर्मा, संतोष गोपाल, नन्दकिशोर यादव, अनुराग गुप्ता, सुरेश विश्वकर्मा, नरेंद्र ठेठवार, सूरज शर्मा, राहुल शर्मा, रवि शर्मा, पूजा चौबे, दिशांत शर्मा, रवि शर्मा, प्रकाश आहूजा, नन्दकिशोर मोटवानी, दक्ष अग्रवाल, अभिनव थवाईत, जतिन टांक, मुंजाल चावड़ा, सुरेश निर्मलकर, संदीप अग्रवाल, देवेंद्र चक्रधारी, ऐश अग्रवाल, राजेश कश्यप, सौरभ नामदेव, रुद्र आचार्य, अनिमेष देवांगन, कृष्णा मिश्रा, राघवन सिंह, जुगनू राठौर, विनय दुबे, जगजोत भल्ला, भीम दास महंत, बलिदास मानिकपुरी, लोकनाथ महंत, बंटी सिंह, धीरज सिंह, उमंग, रजत शर्मा, सुरेश दास, पुकराम श्रीवास, स्वतन्त्र सिंह, कुलदीप नरसिंह, लाला ठाकुर, कपिल, चाहत शुक्ला, अनुदीप मिश्रा, बाबा शर्मा, जितेंद्र कुमार, रितेश शर्मा, रघु यादव, करण यादव, कुंदन दीवान, सुमित देवांगन, टूरन कौशिक,अधीश रतेरिया, शिबू मिश्रा, रवि मित्तल, सुशील सिंह, विकाश महतो, तारा श्रीवास, धीरज सिंह, गौरी सिदार, अन्नू सिदार, सौरभ अग्रवाल, रिक्की विश्वास, अंकित सराफ, विनोद ठेठवार, दिनेश यादव, प्रकाश नामदेव,अमित होता, चेतन निराला, सूर्या सिंह, दिनु यादव, दिलराज सिंह, सुजीत लहरे, विकाश बोहिदार, शाखा यादव, बलबीर शर्मा, विकाश ठेठवार, अमृत लाल काटजू, श्याम साहू, अमित यादव, दिलीप यादव, शनि सिंह, ललित शर्मा, गोविंदा, भूपेश पंजाबी, सागर पांडे, शेख सलीम नियरिया, क्षतीज मेहर, दिन यादव, साय प्रकाश शर्मा एवं अन्य रामभक्त उपस्थित थे।