रायगढ़, (सार्थक दुनिया) | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ प्रवास के मद्देनजर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी भी 31 अगस्त की रात को रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस व्यवस्था का संपूर्ण जायजा लिया। इस दौरान श्री डांगी ने शहर के बूढ़ी मां मंदिर के समीप स्थित पूजा पंडाल में प्रविष्ट हो भगवान गणेश का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए वहां उपस्थित सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी।