राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा रामनवमी के अवसर पर श्रीराम पर केन्द्रित काव्य गोष्ठी सम्पन्न

Must Read

कोरबा | राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई कोरबा द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर आन लाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गयाा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि व संगम के प्रांतीय सह महामंत्री महेश शर्माा (रायपुर) रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गजलकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, कोरबा ने किया. विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राम वन गमन पथ के प्रदेश प्रभारी मल्लिका रुद्रा एवं साहित्य भवन समिति कोरबा के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल तथा लोकनाथ ललकार, दुर्ग थेे.


अपने उदबोधन में प्रांतीय महामंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हम सब कवियों को श्रीराम वन गमन पथ जो की एक विश्वव्यापी आंदोलन है, उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना है और अपनी कविताओं के माध्यम से सम्पूर्ण मानव मन को राममय करना है. फिर से एक बार भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर चलना है और समस्त लोगों से मिलना है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री रामचंद्र को नीति, न्याय एवं नेतृत्व का चरमोत्कर्ष निरूपित करते हुए उनके जीवन में घटित विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने कष्ट मय पल को जिस प्रकार से सबके सहयोग से दूर किया, उसी प्रकार वर्तमान में जो आपदा का समय है, उससे धीरज धरकर, बगैर विचलित हुए लड़ने की आवश्यकता है.

विशिष्ट अतिथियों ने भी कोरोना से बचने और भगवान श्री रामचन्द्र जी के चरित्र को आत्मसात करने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संयोजन जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष गायत्री शर्मा “प्रीत” ने किया। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया ने किया.
आपको बता दें कि सभी कवि और अतिथि गण गूगल मीट के माध्यम से आपस में जुड़े. काव्य गोष्ठी का आगाज गीता विश्वकर्मा ‘नेह’ ने सरस्वती वंदना के साथ किया. गोष्ठी में कोरबा केे गीतकार कृष्ण कुमार चन्द्रा का राम को समर्पित गीत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. प्रांतीय सह महामंत्री महेश शर्मा ने उस गीत को आगामी कार्यक्रम में अयोध्या से काव्य पाठ करने के लिये आमंत्रित किया. सन्तोषी महंत ‘श्रद्धा’ और आशा देशमुख ने राम जी को अपने छंदों में बाँधकर सुमधुर छंद प्रस्तुत किया. काव्य पाठ करने वालों में आशा आजाद, अजय सागर गुप्ता, राकेश खरे, अंजना सिंह ठाकुर, श्रवण चोरनले, सुधा देवांगन, प्रभात शर्मा, जीतेन्द्र वर्मा, रमाकांत श्रीवास, विनोद कुमार सिंह, परमेश्वर प्रसाद अंचल, धरम साहू, टिकेश्वर साहू आदि  कवि – कवियित्रियों के नाम शामिल हैं.
रामनवमीं के पावन अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा विभिन्न आयोजन किया गया. रामनवमीं पर आयोजन एक उद्घाटन कार्यक्रम था. आगे राम वन गमन पथ पर वैश्विक आयोजन होना है जिसमें राष्ट्रीय कवि संगम अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम के अंत में जीतेंद्र वर्मा खैरझिटिया ने आभार प्रदर्शन किया.

 

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व....

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान को कभी भुलाया नही जा...

More Articles Like This