कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देते हुए आज सायं 4 बजे वार्ड क्रमांक- 21 में सुभाष चौक के समीप नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, सायं 5 बजे वार्ड क्रमांक -18 डबरीपारा में विकास कार्य का भूमिपूजन एवं शाम 6 बजे वार्ड क्रमांक -18 अंतर्गत ढेंगुरनाला (चेकपोस्ट) के समीप साहू समाज भवन के पास निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण आदि अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।