राजस्थान में सियासी भूचाल, पायलट के खिलाफ गहलोत गुट अड़ा, सोनिया का संदेश ‘आज ही हो फैसला’

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, राजस्थान | सितंबर 25, 2022

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एक बार फिर राजनीतिक संकट गहरा गया है. पार्टी हाईकमान के आदेश पर रविवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन शाम होते-होते विधायकों का आक्रोश खुलकर सामने आने लगा. गहलोत गुट के विधायक सीएम चेहरे को लेकर खुलकर विरोध में उतर आए हैं. देर शाम गहलोत गुट के विधायकों ने स्पीकर को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया. विधायकों की मांग है कि पार्टी हाईकमान उनकी राय लेकर ही अगले मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव करें.
गहलोत गुट का दावा है कि उनके खेमे में 92 विधायक हैं. वहीं सचिन पायलट को महज 16 ही विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है. दरअसल, गहलोत गुट के कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने दावा किया है कि उनके साथ 92 विधायक हैं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इस लिहाज से आंकड़ों को देखें तो पायलट खेमे में सिर्फ 16 विधायक बचते हैं. हालांकि अभी तक पायलट गुट की तरफ से विधायकों की संख्या को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है.
2018 में 199 विधानसभा सीटों पर हुआ था चुनाव         2018 में 200 विधानसभा वाले राजस्थान की 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी. जिनमें से कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 71 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा बीएसपी को 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) को 2, भारतीय ट्रायबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और निर्दलीयों को 13 सीटों पर जीत मिली थी. 2019 में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वहीं रालोद ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. वहीं 2021 में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद वर्तमान में कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं. वहीं बीजेपी ने अपनी एक विधायक शोभा रानी को क्रॉस वोटिंग करने के लिए सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद अब बीजेपी के पास 70 विधायक हैं.
2020 में भी पायलट गुट ने की थी बगावत!
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत के हीरो बने सचिन पायलट ने जुलाई 2020 में भी सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था. तब चर्चा थी कि पायलट अपने समर्थित विधायकों को लेकर बीजेपी में जा सकते हैं. तब दावा किया गया था कि 30 विधायक पायलट के साथ हैं. हालांकि पार्टी हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद दोनों खेमे में सहमति बन गई थी.

किस पार्टी के पास कितने विधायक
कांग्रेस के 108 विधायक
बीजेपी के 70
निर्दलीय 13
आरएलपी के 3
माकपा के 2
बीटीपी के 2
आरएलडी का 1

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं गहलोत
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू हो गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक भी इस पद के लिए मैदान में हैं. उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है. वहीं राहुल गांधी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी में एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता. इसके मद्देनजर पार्टी राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रही है.

 

Latest News

रायगढ़: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता उज्ज्वल मिरी ने किया भाजपा प्रवेश 

रायगढ़ । प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यों से प्रभावित होकर, दशकों से रायगढ़ और सारंगढ़ कांग्रेस में...

More Articles Like This