सार्थक दुनिया न्यूज़, लखनऊ | 11 जनवरी 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी पार्टी (सपा) ज्वॉइन कर लिया है.
इस बारे में खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा- बाइस में बदलाव होगा
इससे पहले अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.