यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रातों-रात इन 20 ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Must Read

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई शहरों के लिए रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करते हुए इन ट्रेनों को चलाया जायेगा।

खबर के अनुसार यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया हैं। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं।

20 ट्रेनों को चलाने का फरमान जारी
ट्रेन नंबर 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून को होगा।
ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16 जून हो होगा।

ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 एवं 19 जून, 2021 को किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून, 2021 को किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय  जं.) स्पेशल का परिचालन 18 जून को होगा।

ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) स्पेशल का परिचालन 21 जून को होगा।

 

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व....

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान को कभी भुलाया नही जा...

More Articles Like This