विशेष | सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
कोरबा | छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज तिवारी कल रविवार को कोरबा में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान वे कोसाबाडी़ स्थित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल में संबंधित मरीजों को उपचार का लाभ देंगे। डॉ. तिवारी प्रत्येक माह के दूसरे और आखिरी रविवार को यहां उपलब्ध रहते हुए अपनी सेवाएं देते रहे हैं।
डॉ. तिवारी के साथ उनकी विशेष चिकित्सकीय टीम के सदस्य कल रविवार, 29 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान वे मूत्र रोग से संबंधित मरीजों के उपचार के साथ ऑपरेशन भी करेंगे। मूत्र जन्य रोग से संबंधित मरीज कल आकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।