मुंगेली: जिले की सरगांव पुलिस ने सामाजिक पुलिसिंग के तहत उठाया रचनात्मक कदम, बिखरे परिवार को मिलाया

Must Read

तस्वीर: सरगांव थाना प्रभारी केशर पराग

सरगांव (मुंगेली) सार्थक दुनिया न्यूज़ | तेजी से फैल रहे वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम के लिए क्षेत्र में लोगों से शासकीय दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ सरगांव पुलिस द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में, सरगांव थाना पुलिस ने तत्परता के साथ सार्थक कदम उठाते हुए एक बिखरते हुए परिवार को बिखरने से बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत चार वर्षों से आपसी सामंजस्य के अभाव में विवाह विच्छेद के एकदम कगार पर खडे़ थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम दरूवनकापा निवासी एक दंपत्ति की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी केशर पराग द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 की व्यस्ततम ड्यूटी के बावजूद कुछ समय निकालकर इस अनसुलझे मामले का सर्वसम्मत निराकरण कर दिया गया।

थाना प्रभारी केशर पराग ने सुनील कौशले एवं अपने मायके भाठापारा-बलौदा बाजार में निवासरत पत्नी श्रीमति लोकेश्वरी कौशले को उनके परिजनों के साथ तलब कर न केवल दोनों पक्षों की कांउसिलिंग कराई बल्कि उन्हें सामाजिक एवं पारिवारिक स्तर की समझाईश की आवश्यक खुराक़ भी दी। इसका परिणाम सकारात्मक रहा और उभय पक्ष ने अपने बीच उत्पन्न आपसी संवादहीनता से निर्मित भूल एवं गलती को स्वीकार करते हुए आजीवन एकसाथ रहने पर राज़ी हो गए।

यहां उल्लेखनीय बात यह है कि उभय पक्ष अपनी-अपनी व्यथा को लेकर परिवार परामर्श केन्द्र में अपनी समस्या का निराकरण के लिये आवेदन किया हुआ था लेकिन माकूल समझाइश के अभाव में दोनों पक्ष के मध्य आपसी सुलह की स्थिति नहीं बन पाने की वजह से मामले का सर्वसम्मत निराकरण नहीं हो पाया था। तदोपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग बंजारा थाना प्रभारी सरगांव के द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये दो बिखरे परिवार को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मिलवाने का सार्थक और उल्लेखनीय कार्य किया।

सरगांव थाना परिसर में संपादित सामुदायिक पुलिसिंग एवं रचनात्मक कार्य में प्र.आर. कृष्णकुमार टंडन, राजेश बंजारे, आर. रामवतार राठौर, सुनील खाण्डे एवं महिला आर. श्रीमति बिरिज ध्रुव की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This