मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान अमृत महोत्सव का प्रकल्प तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में मारवाड़ी युवा मंच की 767 शाखाओं के माध्यम से 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक की समयावधि में कुल 1000 रक्तदान शिविर का आयोजन कर 75,000 यूनिट रक्त संग्रहण करने का संकल्प लिया गया है ।

इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच की कोरबा शाखा द्वारा 18 अप्रैल दिन सोमवार को आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के लिए घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन का चयन किया गया है जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से रक्तदान शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक युवा इस शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रक्तदान जैसे पुनीत महादान कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं।

 

Latest News

रायगढ़: युवा तुर्क नेता यशपाल सिंह सिदार पंचायत चुनाव लड़कर करेंगे राजनीति की शुरुवात 

रायगढ़, (सार्थक दुनिया)। देश की राजनीति के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं का झुकाव तेजी...

More Articles Like This