कोरबा: माता कर्मा जयंती पर साहू समाज द्वारा 25 मार्च को शोभायात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज, कोरबा

कोरबा। माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता कर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 25 मार्च को किया जाना तय किया गया है। सेवा समिति के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों को सपरिवार आमंत्रित करते हुए आहूत इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इस जयंती समारोह को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए समाज के सभी लोग उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं।


आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में माता कर्मा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने बताया कि प्रस्तावित यह शोभायात्रा अपराह्न 2 बजे सीतामढ़ी से आरंभ होगी, जो पुराना बस स्टैण्ड, पावर हाउस रोड, टी.पी.नगर होते हुए घंटाघर तक पहुंचेगी। इसके बाद यह शोभायात्रा कर्मा नृत्य दल के साथ आगे बढ़ते हुए सुभाष चौक, निहारिका पहुंचेगी। 
प्रदत जानकारी के मुताबिक, सुभाष चौक में लगभग 4:30 बजे माता कर्मा की पूजा एवं आरती करने के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत/ अभिनंदन किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा माता कर्मा की प्रेरणादाई जीवनी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। इसी क्रम में भोग–प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा।


माता कर्मा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार साहू द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम/आयोजन की समाज के लोगों ने जमकर सराहना की है। पिछले वर्ष भी इस आयोजन की धूम रही। कोरबा जिला साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी सामाजिक लोगों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

Latest News

घंटाघर के समीप स्थित महंत स्मृति उद्यान में मनाई गई स्व. बिसाहूदास महंत की 101वीं जयंती

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। "छत्तीसगढ़ के जननेता एवं प्रदेश की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहू दास के योगदान...

More Articles Like This