by Sarthak Duniya News, Korba | 15, March 2023
बालकोनगर, (कोरबा) | बालको संयंत्र के समीप अवस्थित श्रमिक बस्तियों नया रिसदा, रिसदा, शांति नगर एवं लालघाट क्षेत्र में निवासरत लोगों ने राखड़ परिवहन बंद करने और सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज रिंग रोड चौराहे पर भारी वाहनों का चक्का जाम किया। इस वजह से अपराह्न बाद से लेकर देर शाम तक सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। आवाजाही में आम लोगों को भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।