महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम आज प्रयागराज पहुंच गई है, इस दौरान वो एक बार फिर से भगदड़ वाली जगह का दौरा करेगी.
सार्थक दुनिया न्यूज। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ मामले में न्यायिक जांच आयोग की जा रही है. सीएम योगी द्वारा गठित जांच आयोग की टीम आज सोमवार, 24 फरवरी को प्रयागराज पहुंची है. जहां वो एक बार फिर से भगदड़ मामले की जांच करेगी व घटनास्थल पर तैनात तमाम अधिकारियों व कर्मियों से बात करेगी. जांच के बाद ये रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को पेश की जाएगी.
दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं संगम में स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 30 लोगों की जान चली थी. सीएम योगी ने इस घटना की जांच के लिए रिटायर्ट जज हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. इस टीम में रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह और आईपीएस वीके गुप्ता को सदस्य बनाया गया है.
न्यायिकआयोगकी टीमप्रयागराजपहुंची इससे पहले न्यायिक जांच आयोग को अपनी रिपोर्ट एक महीने के अंदर प्रदेश सरकार को पेश करनी थी, लेकिन बाद में ये समयावधि और बढ़ा दी गई. ये रिपोर्ट अब मार्च महीने में पेश हो सकती है. ऐसे में न्यायिक आयोग की टीम सोमवार को प्रयागराज पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ खत्म होने से पहले भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के क्रम बरकरार है. रोजाना एक करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है.
बता दें कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में संगम नोज के पास उस वक्त भगदड़ मच गई थी जब ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने रात से डेरा जमा लिया था. इस बीच रात को अचानक यहां भीड़ का दबाव बढ़ गया और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी लगातार सरकार पर मौत का सही आंकड़ा छुपाने का आरोप लगा रही है. सपा ने इस मुद्दे को लोकसभा और यूपी विधानसभा में पूरे ज़ोर शोर से उठाया है. वहीं भाजपा का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच आयोग की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। सीएसईबी के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े रहे कांग्रेस नेता नत्थू लाल यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस...