मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मिली मजबूती, आदिवासी नेता गुलाब राज अपने समर्थकों के साथ पार्टी में हुए शामिल

Must Read

संवाददाता | सार्थक दुनिया न्यूज, कोरबा

कोरबा लोकसभा क्षेत्रांतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ी सफलता के साथ व्यापक मजबूती मिली है। विधानसभा चुनाव के दौरान जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गुलाब राज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में गुलाब राज व उनके समर्थकों को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और मरवाही के पूर्व विधायक ने कांग्रेस में उनका विधिवत प्रवेश कराया।
आपको बता दें कि गुलाब राज मरवाही विधानसभा चुनाव 2023 में जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी थे और 39882 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। गुलाब राज बड़े आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं और उनका इस क्षेत्र में अच्छा खासा जनाधार है। अपने समर्थकों के साथ उनके कांग्रेस में शामिल हो जाने से निश्चित रूप से मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिली है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि गुलाब राज और उनके समर्थकों से हम और मजबूत हुए हैं तथा पूरी ताकत के साथ चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे। गुलाब राज ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस को विजयश्री दिलाना है और इसके लिए आज से ही अपने समर्थकों के साथ जुट गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

Latest News

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से...

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर   राज्य शासन की महती योजना 'मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

More Articles Like This