मध्य प्रदेश: गुमशुदगी के दो दिन बाद कुएं से मिलीं बच्चों की लाशें, मामले में छानबीन जारी

Must Read

झाबुआ, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले (Jhabua District) स्थित अपने घर से दो नाबालिग लड़के लापता हो गए। इस घटना के दो दिन बाद उनकी लाशें कुएं से बरामद हुईं।  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इनमें से एक की उम्र 6 साल और दूसरे की 7 साल थी। शनिवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अंबाखोदरा गांव स्थित अपने घर से  बच्चे एकसाथ खेलने के लिए बाहर गए। देर शाम तक उनके न लौटने के बाद चिंतित परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कुएं में तैरतीं दिखीं लाशें 
कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज संजय रावत ने यह जानकारी दी। सोमवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने गांव के कुएं में तैरती लाशें देखीं। इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे और पूरी जानकारी दी। ये लाशें उन्हीं लापता बच्चों की हैं, पुलिस ने इसे उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। 

 

Latest News

चक्रवाती तूफान डाना: 24 और 25 अक्तूबर को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां जानें पूरा अपडेट

ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें...

More Articles Like This