भोपाल: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सिर्फ बीस रुपये में एयरपोर्ट जैसा मजा, थूकने पर लगेगा 500 का जुर्माना

Must Read

मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को नए नाम के साथ ही नई और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन को अब रानी कमलापति जंक्शन का नाम दे दिया गया है. इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

SARTHAK DUNIA NEWS
UPDATED: NOVEMBER 16, 2021, 10:34 IST

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से बदल गया है. सिर्फ स्टेशन का नाम ही बदलकर रानी कमलापति नहीं किया गया है, बल्कि रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से आधुनिक और सर्व सुविधायुक्त हो गया है. हालांकि स्टेशन परिसर में थूकने या कूड़ा डालने पर 500 रुपये का ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जाएगा.  कैंपस में हर शख्स पर नजर रखने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

बता दें कि अत्याधुनिक सुविधायुक्त इस रेलवे स्टेशन का बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया है. इस रेलवे स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों के लिए मॉडर्न टॉयलेट, म्युजियम, गेमिंग जोन और क्वालिटी फूड जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस रेलवे स्टेशन पर प्रवेश का टिकट महज 20 रुपए रखा गया है. अगर कोई शख्स रेलवे स्टेशन घूमना चाहता है, तो 20 रुपए की टिकट लेकर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का मजा ले सकता है. यहां लगभग 2000 से अधिक लोगों की बैठने के लिए सीटिंग रूफ रेलवे ट्रेक पर बना हुआ है.

इन सुविधाओं का ध्यान
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है. यहां सीढ़ियों के साथ ही एस्केलेटर लगे हुए हैं और लिफ्ट की सुविधाएं भी है. जिससे सामान्य यात्रियों के साथ ही बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को भी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. पांच प्लेटफार्म को लिफ्ट और एस्केलेटर से सीढ़ियों के साथ ही जोड़ा गया है. इतना ही नहीं यहां दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग की सुविधा भी है. वाहनों को पार्किंग के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं.

 

Latest News

बालको की महिला कर्मचारियों को खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

बालकोनगर (कोरबा), सार्थक दुनिया न्यूज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोयला एवं खान मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट...

बालको की महिला कर्मचारियों को खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के...

बालकोनगर (कोरबा), सार्थक दुनिया न्यूज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोयला एवं खान मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को...

More Articles Like This