सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकीं अक्षरा सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी’ से निकलने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस को कई प्रोजेक्टस मिल रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है. इन दिनों वह लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
‘भोजपुरी क्वीन’ अक्षरा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर इंटरनेट का तापमान हाई कर देती हैं. आज वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
अब अक्षरा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘जनम’ सॉन्ग पर दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है. इस वीडियो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया किसे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार
अक्षरा के लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने येलो कलर का टॉप कैरी किया हुआ है. अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए एक्ट्रेस ने आधे बालों को खुला छोड़ा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं सबसे ज्यादा किसे प्यार करती हूं’. खैर, एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो Bigg Boss से लौटने के बाद वह हिंदी म्यूजिक वीडियो के लिए काम कर रही हैं.