नई दिल्ली। भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। यह सब कैसे होगा, इसके बारे में मशहूर उद्योगपति और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि भारत को सोना यानी गोल्ड का भंडार बेहतर करना होगा। साथ ही भारत में ही सोने की खदानों से सोना निकालने की भी सलाह दी है।
अनिल अग्रवाल का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के कारण सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस से भी ऊपर जा सकती है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सोना हमेशा से ही मुश्किल समय में सुरक्षित निवेश रहा है। उन्होंने भारत को इस मौके का फायदा उठाने की सलाह दी है। बता दें कि इस समय सोने की कीमत 91 हजार प्रति 10 ग्राम से ऊपर है।
क्या दी अनिल अग्रवाल ने सलाह ? अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘भारत के लिए यह सबसे अच्छा समय है कि वह अपने सोने के भंडार को फिर से शुरू करे और उसे बेहतर बनाए।’ उन्होंने बताया कि भारत अपनी जरूरत का 800 टन सोना हर साल बाहर से मंगवाता है, जबकि देश में सिर्फ 1 टन सोना ही निकलता है। उन्होंने कहा कि जब कीमतें बढ़ रही हैं तो लोग भारत में सोने की खदानों में पैसा लगाने के लिए तैयार होंगे। इससे सोना निकालना आसान हो जाएगा और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
भारत में सोने के बड़े भंडार भारत को हर साल बहुत ज्यादा सोना बाहर से खरीदना पड़ता है, जिससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ता है। भारत में सोने के बहुत बड़े भंडार हैं लेकिन कुछ कारणों से यहां ज्यादा सोना नहीं निकाला जाता। इनमें सरकारी नियम, बुनियादी सुविधाओं की कमी और पुरानी नीतियां शामिल हैं।
अनिल अग्रवाल चाहते हैं कि भारत अपने देश में ही ज्यादा सोना निकाले ताकि बाहर से सोना खरीदने की जरूरत कम हो जाए। सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए भारत को अपने सोने के भंडार को निकालने के बारे में सोचना चाहिए।
रिजर्व बैंक सोने की खरीदारी में जुटा है। साल 2024 में रिजर्व बैंक ने 72.6 टन सोना खरीदा जो पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। इससे भारत के पास कुल 876.18 टन सोना हो गया है, जिसकी कीमत 66.2 बिलियन डॉलर है। इस वजह से भारत सोना खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में से एक बन गया है। पोलैंड और तुर्की के बाद भारत का नंबर आता है।
बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने धूमधाम से ईद मिलन समारोह आयोजित किया। जीईटी हॉस्टल में आयोजित...