कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए धुंआधार प्रचार करते हुए लोगों से समर्थन की अपील भी कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ उपस्थित रहे निगम पार्षद और भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन भी प्रचार कार्य में बदस्तूर लगे रहे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के साथ शहर के विभिन्न वार्डों यथा खरमोरा, दादर खुर्द, पोड़ी बहार, कोहडिया में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शामिल हो लोगों से उनके पक्ष में बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील की।
श्री देवांगन ने कहा कि यह कोरबा संसदीय क्षेत्र का सौभाग्य है कि प्रदेश की तेजतर्रार और मुखर भाजपा नेत्री सुश्री सरोज पांडेय हमारे कोरबा लोकसभा क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी हैं और, बहुत जल्द सांसद के रूप में सरोज दीदी जैसा सशक्त नेतृत्व कोरबा को मिलने जा रहा है।
श्री देवांगन ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी कुशल कार्ययोजना के अनुरूप कोरबा शहर के पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर लोगों के घरों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया है। 10 वर्ष पूर्व कोरबा से जुड़ी एक भी फोरलेन सड़क उपलब्ध नहीं थी पर प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर बन रही कटघोरा से बिलासपुर, अंबिकापुर और अब चांपा व कोरबा से बिलासपुर तक की फोरलेन सड़क निर्माण के आज अंतिम चरण में है। उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल तक कांग्रेस की सांसद रही मोहतरमा ने कोरबा को सिर्फ ठगने और लूटने का काम किया है। इस दौरान यहां विकास की एक नींव तक नहीं रखी गई। इसे लेकर क्षेत्र की जनता अब कोरबा की सांसद को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह आतुर है।
भाजपा प्रत्याशी सरोज दीदी के जीतने से कोरबा संसदीय क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। राज्य सरकार से विकास के लिए आवश्यक फंड केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और केन्द्रीय नेतृत्व से विकास की स्वीकृति सरोज दीदी लाएंगी। आयोजित नुक्कड़ सभाओं में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।