कोरबा। (सार्थक दुनिया)। सीएसईबी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित कोरबा लोकसभा चुनाव से संबंधित कोरबा विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उपस्थित सांसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हुंकार भरते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि कोरबा विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ता ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जी-तोड़ मेहनत कर कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाया, ठीक उसी तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की लापता और भ्रष्ट सांसद को यह बताने का समय आ गया है की कोरबा संसदीय क्षेत्र की जनता अब पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकेगी।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के नेता हर चुनाव में जनता के बीच सिर्फ झूठ लेकर जाते हैं। पिछली बार इसी झूठ से चुनाव जीत गए थे। जीतने के बाद वह घोटाला करने के लिए नए-नए तरीके भी इजाद करते हैं। श्री देवांगन ने कहा कि बीते पांच साल में कोरबा के लोगों ने खुद भी देखा है की कांग्रेस सांसद ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है । अगर सांसद घोटाले में शामिल नहीं थीं तो उन्होंने डीएमएफ की बैठक में घोटाले के विरोध में कभी आवाज क्यों नहीं उठाई। उनका ध्यान तो सिर्फ रिश्वतखोरी में ही था।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि आप जैसे ऊर्जावान कार्यकताओं ने जनबल और धनबल की लड़ाई में घर- घर जाकर मुझे जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ठीक उसी तरह से संसदीय चुनाव में भी एक-एक कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत कर मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर बताए और सरोज दीदी को जिताएं। उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही सीएम विष्णुदेव सरकार ने राज्य में ऐतिहासिक काम किया है। मोदी की गारंटी भी आज पूरी हुई है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बैकुंठपुर के विधायक भईयालाल राजवाड़े, कोरबा के संगठन प्रभारी गोपाल साहू, सहसंयोजक मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, अशोक चावलानी, युवा मोर्चा के महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित कोरबा विधानसभा में निवासरत भाजपा के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री समेत पदाधिकारी, पार्षद एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील शिक्षा सहायता नीति लागू...