रायपुर के बुढ़ापारा में होगा भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन

Must Read

संवाददाता | सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर | 01 फरवरी 2023

श्री विश्वकर्मा समाज रायपुर के तत्वावधान में सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य, रामस्वरूप विश्वकर्मा सेवानिवृत्त आयुक्त एवं पूर्व अध्यक्ष छ.ग. लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता तथा विवेक विश्वकर्मा, महाप्रबंधक बीएसएनएल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, ललित शर्मा – इंडोलाजिस्ट, रमेश विश्वकर्मा – अध्यक्ष बढ़ई समाज, महावीर विश्वकर्मा – अधीक्षक अभियंता, वी. विश्वनाथन – राष्ट्रीय अध्यक्ष आरटीजन वेल्फेयर, जगदीश भांमरा – अध्यक्ष रामगढ़िया सिंह सभा एवं मनोज विश्वकर्मा – अध्यक्ष छ.ग. झेरिया समाज के विशिष्ट आतिथ्य में माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 3 फरवरी को भगवान श्री विश्वकर्मा की पावन जयंती के उपलक्ष्य में पूजा -अर्चना तथा विश्वकर्मा समाज रायपुर के युवक – युवती का परिचय सम्मेलन बुढ़ेश्वर मंदिर प्रांगण, बुढ़ापारा रायपुर में संपन्न होगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन सहित प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के जो पदाधिकारीगण रायपुर एवं प्रदेशस्तर पर जुटे हैं उनमें वरिष्ठ संरक्षक द्वय – सीता राम विश्वकर्मा, डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, अध्यक्ष – परसराम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष – जगदीश नारायण विश्वकर्मा, सचिव – किशनलाल विश्वकर्मा, सहसचिव – नंदकिशोर पांचाल, कोषाध्यक्ष – राजाराम विश्वकर्मा, संगठनमंत्री – जयनाथ विश्वकर्मा, सलाहकार – सजल विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा एवं मनोहर विश्वकर्मा, के.एल. नायक, शंकरलाल विश्वकर्मा, श्याम राज विश्वकर्मा, महावीर विश्वकर्मा, लता विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, रमा विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, इन्द्रकुमार विश्वकर्मा, शत्रुघन शर्मा, मोहनलाल शर्मा, शशि आचार्य, के.आर.शर्मा एवं श्रीनाथ विश्वकर्मा के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम को लेकर विश्वकर्मा समाज में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए विश्वकर्मा मय-मनु कल्याण महासंघ के प्रदेश संरक्षक लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग ‘ ने बताया कि इस अवसर पर राजधानी में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा कुल के लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है।

 

Latest News

नवरात्रि का भव्य उत्सव: मां कात्यायनी की आराधना में डूबा अंचल, कोरबा का सबसे प्राचीन सर्व मंगला मंदिर बना लोगों की श्रद्धा का केंद्र

By जयकुमार, संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज कोरबा । चैत्र नवरात्रि के छठे दिन, कोरबा के मां सर्वमंगला देवी मंदिर में आस्था...

नवरात्रि का भव्य उत्सव: मां कात्यायनी की आराधना में डूबा अंचल,...

By जयकुमार, संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज कोरबा । चैत्र नवरात्रि के छठे दिन, कोरबा के मां सर्वमंगला देवी मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम...

More Articles Like This