कोरबा | आज 15 जून को बुजुर्ग दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने एवं वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने संबंधी सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के नेतृत्व में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज थाना प्रभारी लेमरू उपनिरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्तियों से मुलाकात कर न केवल उनका हालचाल जाना गया बल्कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने, बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों एवं जहरीले जीव-जंतुओं से बचाव संबंधी समझाइश भी दी गई।
मुलाकात के दौरान पुरुष बुजुर्गों को धोती, बनियान, छाता और महिलाओं को साड़ी, ब्लाउज़, पेटीकोट और छाता वितरित किया गया।