बिलासपुर, (सार्थक दुनिया) | सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक सीपत चौक में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास कुछ आपत्तिजनक हरकतें करता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इस युवक को थाना सरकंडा लाया गया है। युवक नाबालिग है। थाने में बुलाकर उसके परिजनों को भी चेतावनी दी गई है।
आपको बता दें कि युवक के इस आपत्तिजनक हरकत को पास में ही खड़ा एक अन्य युवक अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। उसने ही पुलिस को इसकी वाकये की सूचना भी दी थी।