कोरबा | शनिवार को अपने दो दिवसीय कोरबा जिले के प्रवास पर आए बिलासपुर- सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने आज थाना बांकी मोंगरा का औचक निरीक्षण कर न केवल मौजूदा स्थितियों की पड़ताल की बल्कि आक्सीजन की उपयोगिता और मानव जीवन में पेड़ों की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए थाना परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस दौरान आईजी श्री डांगी ने कोरबा पुलिस द्वारा सुरक्षा और जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए मानव जीवन को मूल्यवान निरूपित कर संबंधितों को हैलमेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर बांकी मोंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामेन्द्र सिंह ने बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र को मिनी ऑक्सीजोन बनाने संबंधी अपने प्रयासों को विचार के रूप में प्रकट किया।
थाना परिसर में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, सीएसपी दर्री खोमन लाल सिंहा, डीएसपी (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, डीएफओ कटघोरा शमा फारूकी, भाजपा बांकी मोंगरा मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद कमला बरेठ, पार्षद पवन गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप अग्रवाल सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र साहू ने किया।
Editor