बिलासपुर व कोरबा रेलवे स्टेशन की पार्किंग का ठेका समाप्त, तीन माह के लिए अस्थायी टेंडर

Must Read

सार्थक दुनिया, बिलासपुर | अक्टूबर 30, 2022

बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत कोरबा व बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निजी व सार्वजनिक वाहनों की पार्किंग की अवधि समाप्त हो गई है। तत्काल की व्यवस्था को देखते हुए रेल प्रशासन ने खुली मुहर बंद कोटेशन मंगाने का निर्णय लिया गया है।”

बिलासपुर/कोरबा : बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत कोरबा व बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निजी व सार्वजनिक वाहनों की पार्किंग की अवधि समाप्त हो गई है। तत्काल की व्यवस्था को देखते हुए रेल प्रशासन ने खुली मुहर बंद कोटेशन मंगाने का निर्णय लिया है। कोटेशन आवंटन की अवधि 90 दिनों के लिए होगी। इसके बाद स्थायी टेंडर होगा। इसी तरह शहडोल स्टेशन में भी यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यहां कोटेशन आवंटन 45 दिनों के लिए होगा।
बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों में पार्किंग की सुविधा है। किसी तरह अव्यवस्था न हो और गाड़ियां व्यवस्थित खड़ी रहे, इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा पार्किंग का काम ठेके पर दिया जाता है। इन तीनों स्टेशनों में पुराने ठेके की अवधि समाप्त हो गई है। हालांकि अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद ही नए ठेके हो जाने चाहिए, पर रेल प्रशाासन ऐसा नहीं कर सका। इधर, बिना पार्किंग व्यवस्था के स्टेशनों पर अव्यवस्था हो सकती है। इसलिए रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर, कोरबा एवं शहडोल स्टेशनों में निजी एवं सार्वजनिक वाहनों की पार्किंग के आवंटन के लिए खुली मुहर बंद कोटेशन मंगाया जा रहा है।
बिलासपुर स्टेशन में दोपहिया वाहनों के लिए यह कोटेशन आवंटन 90 दिनाें के लिए होगा। इसके तहत चार नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में प्रपत्र जमा करने के लिए कहा गया है। इसी तरह कोरबा स्टेशन में इतने ही अवधि के लिए कोटेशन प्रपत्र तीन नवंबर को जमा किया जाएगा। दो नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक शहडोल स्टेशन के स्टैंड का टेंडर होगा। इसकी अवधि 45 दिनों की होगी। इस बीच रेल प्रशासन स्थायी टेंडर जारी कर देगा। रेलवे का कहना है कि कोटेशन प्रपत्र वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में किसी भी दिन नि: शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए किसी तरह की पाबंदी नहीं है।

 

Latest News

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया बदलाव

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के...

बालको की आरोग्य परियोजना से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आया...

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपनी स्वास्थ्य परियोजना ‘आरोग्य’ के तहत स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श...

More Articles Like This