फाइल फोटो: नक्सली
बीजापुर |.छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षा बलों के कैंप पर हमले की खबर आ रही है, जिसमें तीन ग्रामीणों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। लेकिन बस्तर आईजी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस की गोलीबारी में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की बात कही है।
दरअसल, खबरों के अनुसार बीजापुर के सिलगेर में जवानों के स्थापित नए कैंप को लेकर वहां के ग्रामीण विरोध जता रहे थे। ग्रामीण पिछले 3 दिनों से कैम्प के विरोध में डटे हुए हैं। नक्सलियों ने ग्रामीणों के आड़ में अचानक कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों के अचानक गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस की गोलीबारी में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की बात कही है।
इस घटना पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, बीजापुर के सिलगेर में स्थापित सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग का पुलिस ने मुहंतोड़ जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुछ नक्सली मारे गए हैं।